हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को पैकोलिया पुलिस ने कुल्हाड़ी के साथ हड़ही बाजार से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार तथा पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को हड़ही बाजार से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पैकोलिया थाने पर पहले से ही हत्या के प्रयास से संबंधित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था। थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बबलू पुत्र शिवशंकर निवासी पिपरा काजी को हड़ही बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, उप निरीक्षक संदीप यादव, आरक्षी दीपक चौहान, अंशु कुमार तथा जीवन सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।