सुकरौली शक्ल गांव में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लाखों की सरकारी भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

 सुकरौली शक्ल गांव में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लाखों की सरकारी भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

बताते बस्ती जनपद के हर्रैया तहसील क्षेत्र के सुकरौली शुक्ल गांव में उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चंद्र के नेतृत्व में तालाब व खाद के गड्ढे की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटवाया गया


अतिक्रमण की शिकायत प्रशासन से कई बार की गई थी वहीं मामले में उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चंद्र  के नेतृत्व में पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी कि दोबारा अगर यहां पर फिर अवैध अतिक्रमण किया गया तो वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। 




अतिक्रमण हटाने के दौरान थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर दोबारा यहां पर अवैध अतिक्रमण किया गया तो ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.