चेन स्नेचिंग के आरोप में वांछित चल रही महिला गिरफ्तार

 चेन स्नेचिंग के आरोप में वांछित चल रही महिला गिरफ्तार

बता दें जिले की वाल्टरगंज पुलिस ने लूट में फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोने की चेन लूटने के मामले में वांछित आरोपी संगीता बनियाडीह थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर की रहने वाली है। वर्तमान में वह चिलौना थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर में रह रही है। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संगीता मनौरी से ऑटो पकड़कर लक्ष्मणपुर की तरफ जा रही है। उसे भिटिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।


थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बरढरवा करीब एक माह पूर्व महिला श्रद्धालुओं से चेन स्नेचिंग में सामने आई थी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान वारदात में शामिल तीन महिला आरोपितों के नाम सामने आए थे। इनमें से दो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। संगीता तभी से फरार चल रही थी,जिसे आज मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.