दुबौलिया में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा

 दुबौलिया में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा

बस्ती। 28 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बस्ती आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद और एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने दुबौलिया स्थित कार्यक्रम स्थल एडी अकादमी धर्मूपुर का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरैया गुलाब चंद्र , सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें एडी अकादमी के परिसर में पूर्व एमएलसी व बरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. वाईडी सिंह की प्रतिमा का अनावरण व पुस्तक का विमोचन करने मुख्यमंत्री आ सकते है।


एडी एकेडमी के निदेशक व स्व. डॉ. वाईडी सिंह के पुत्र श्वेतांक शेखर ने इस बात की जानकारी दी। हेलीपैड के लिए जय प्रभा इंटर कालेज भिऊरा का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया है।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.