उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चंद्र ने कप्तानगंज नगर पंचायत कार्यालय में बीएलओ के साथ की बैठक दिए आवश्यक निर्देश
कप्तानगंज। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है तथा अधिकारियों द्वारा लगातार बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में आज एसडीएम हरैया गुलाब चन्द्र ने कप्तानगंज स्थित नगर पंचायत कार्यालय में बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के कार्य में तेजी लाई जाए, उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में जो भी बीएलओ तैनात है, वह सभी 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के कार्य मे लग जाए। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि आज से 17 मार्च तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करना है, इस दौरान छूटे हुए नामों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित किया जाना है। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर सर्वे करके वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित करें।