पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कलवारी थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कलवारी थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा दिनांक-23.03.2023 को जनपद बस्ती के थाना कलवारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक आदि का भ्रमण कर थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया । थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ मीटिंग कर उन्हें सख्ती के साथ चेताया कि हर हाल में जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी, थानाध्यक्ष कलवारी, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती व थाने के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें ।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.