निष्क्रिय आशाओं को हटाने और इनकी जगह नई भर्ती करने का दिया निर्देश
निष्क्रिय आशाओं को बर्खास्त ना करने पर डीएम नाराज
बस्ती। पूर्व में चिन्हित 93 निष्क्रिय आशाओं को नोटिस तो दी गयी लेकिन उसके बाद अभी तक बर्खास्तगी की कोई कार्यवाई नहीं होन पर डीएम प्रियंका निरंजन ने कड़ी नाराजगी ताई। बीडीओ व एमओआईसी को तत्काल नियमानुसार कार्यवाई करके निष्क्रिय आशाओं को हटाने और इनकी जगह नई भर्ती करने को कहा। वह गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 117 आशा संगिनी और आईसीडीएस की 32 सुपरवाइजरों से आशा के कार्यो की लगातार निगरानी करें। पीएम जनआरोग्य योजना के तहत सर्वाधिक 375 लोगों का उपचार करने पर सॉऊघाट सीएचसी व उनके एमओआईसी को प्रसंशा पत्र जारी किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। कहा कि कुल 1024 ग्राम पंचायत सहायक को कार्ड बनाने की आईडी दी गयी है।
वह प्रतिदिन एक कार्ड जनरेट करे तो 1024 कार्ड बन सकते है, परन्तु प्रत्येक ब्लॉक में मात्र 100 से 200 कार्ड बन रहे है। इसमें सर्वाधिक खराब स्थिति बस्ती सदर, दुबौलिया एंव बनकटी की है। सर्वाधिक 910 कार्ड विक्रमजीत में बनाये गये है। यहाँ बीडीओ तथा एमओआईसी को प्रसंशा पत्र दिया जाए।