28 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला

सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय आई०टी०आई0 के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला

बस्ती। सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय आई०टी०आई0 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 28 जुलाई को पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, कटरा मूडघाट में किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी, अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है। 

   उन्होने बताया कि इच्छुक युवा सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लागिन करके नियोजक का विवरण देख सकते है। रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रो की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर मेले में निःशुल्क सम्मिलित हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.