राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत बस्ती मण्डल के 333 गांव चयनित
बस्ती। भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग, (पी0सी0डिवीजन) कृषि भवन, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत Soil Health and Fertility कार्यक्रम वर्ष 2023-24 का बस्ती मण्डल में संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत क्रमशः जनपद बस्ती में 126, सिद्धार्थनगर में 126 तथा संतकबीर नगर 81 ग्रामों का चयन किया गया है, उक्त के आधार पर बस्ती मण्डल में कुल 333 ग्रामों का चयन किया गया है। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने दिया है। उन्होने बताया कि संबंधित उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अपनी देख-रेख में क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत से 100 मृदा नमूनो को एकत्र कर भारत सरकार द्वारा नई विकसित मोबाइल एप (SHC Mobile App) के माध्यम से मृदा परीक्षण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जिन ग्रामों का चयन नही किया है, उस ग्राम के इच्छुक कृषक जो मृदा परीक्षण कराना चाहते है, अपने संबंधित जनपद के मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा नमूना लेकर सशुल्क (मुख्य पोषकतत्व- 29 रू0 तथा मुख्य पोषकतत्व के साथ सूक्ष्म पोषकतत्व-102 रू0) मृदा परीक्षण करा सकते है।