आस्था के जल से नहाये भोलेनाथ
दुबौला ( बस्ती)। दुबौला क्षेत्र के बाबा भारीनाथ में सावन माह के त्रयोदशी तिथि को कांवरियों एवं शिव भक्तों ने आस्था के जल से नहलाया। मध्य रात्रि से ही अयोध्या धाम से सरयू का जल लेकर आये कांवरियों ने भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करना शुरू कर दिया. जो शनिवार की दोपहर तक चलता रहा. भारी नाथ में इस बार भक्तों की भारी भीड़ रही. दुकानें भी खूब लगी थी. अच्छी बिक्री से दुकानदार गदगद दिखे. पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह डटी रही जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी. जल लेने के लिए भक्तों को जरूर परेशानी हुई कारण कि इण्डिया मार्का हैण्डपम्प सहित कुछ छोटे हैण्डपम्प दगा दे गए थे।