अनियंत्रित मोटरसाइकिल ट्रॉली में घुसी, बाइक सवार की मौत
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिल्मा बाजार के निकट ललहवा चौराहे पर खडी ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित बाइक घुस जाने के चलते बाइक सवार पति पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने आनन-फानन तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मामला बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिलमा बाजार के निकट ललहवा चौराहे का है। जहां एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल खड़ी ट्राली में पीछे घुस गई।
बाइक चालक रमेश 42 वर्ष निवासी नयकापार अपनी पत्नी व बच्चे को बाइक पर बैठाकर अंबेडकर नगर से अपने घर नयकापार आ रहे थे कि ललहवा चौराहे पर खड़ी ट्रॉली में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गई। जिसमे रमेश और पत्नी रेखा सहित बेटा कृष्ण कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।