कमल ने महाकमल रावत ने महामंत्री पद से दिया इस्तीफामंत्री कमल रावत ने महामंत्री पद से दिया इस्तीफापद से दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश राज्य बारी संघ बस्ती के महामंत्री कमल रावत ने जिला कमेटी के कार्यों से असंतुष्ट होकर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने के बाद कमल रावत ने बताया कि जिला कमेटी में आपसी मतभेद हो जाने से घुटन महसूस हो रही थी जिससे आजिज आकर इस्तीफा दिया हूं।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय बारी संघ ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो सभी का सम्मान करती है और सभी को साथ लेकर चलती है.
इसके पूर्व में बरिष्ठ उपाध्यक्ष से हट कर शिव कुमार कमल बारी ने अखिल भारतीय बारी संघ के राष्ट्रीय सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर लिया था।