उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने कप्तानगंज स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में कांवड़ियों के लिए लगाए गए मेडिकल कैंप का किया निरीक्षण
बस्ती। उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने बीती रात कप्तानगंज स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में कांवड़ियों के लिए लगाए गए मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कावरियों को मिल रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कप्तानगंज तथा थानाध्यक्ष कप्तानगंज भी मौजूद रहे।
आपको बता दें बस्ती जनपद में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं तथा साथ ही कांवरियों की चिकित्सा सुविधा को लेकर जगह-जगह नि:शुल्क चिकित्सा कैंप भी लगाया गया है वही बीती रात उप जिलाधिकारी गुलाबचंद ने कावड़ियों के लिए लगाए गए चिकित्सा कैंप का निरीक्षण किया तथा वहां पर कांवरियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।