तिलकपुर शिव मंदिर पर कांवड़ियों के लिए लगाए गए चिकित्सा कैंप तथा भंडारे का सांसद हरीश द्विवेदी ने किया उद्घाटन
यूपी,बस्ती। कावड़ यात्रियों के लिए हाईवे पर कई जगह चिकित्सा कैंप तथा भंडारे का आयोजन किया गया है। वही तिलकपुर शिव मंदिर पर भी आज कावड़ियों के लिए चिकित्सा कैंप तथा भंडारे का आयोजन किया गया है।
जिसका उद्घाटन बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया गया है।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कावड़ भक्तों की चिकित्सा हेतु यह शिविर लगाया गया है साथ ही भंडारे में कांवड़ भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा जगह जगह तमाम व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान भाजपा नेता विवेकानंद मिश्र, दुष्यंत विक्रम सिंह,सुखराम गौड़,गौरव मणि त्रिपाठी,हरेंद्र तिवारी,नीरज प्रजापति, धर्मेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल,अखंड प्रताप सिंह, गोविंद दुबे, रवि तिवारी, पिंटू तिवारी, शालिग्राम तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।