अचानक गिरे लड़ाकू विमान के दो फ्यूल टैंक,मची अफरा तफरी,देखने वालों की लगी भीड़

अचानक गिरे लड़ाकू विमान के दो फ्यूल टैंक,मची अफरा तफरी,देखने वालों की लगी भीड़




यूपी,बस्ती मंडल। संतकबीर नगर कोतवाली क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव के पास लड़ाकू विमान के फ्यूल टैंक गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक ही समय पर दो जगह फ्यूल टैंक गिरा है। वहीं इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। लोग इसको लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं।

सोमवार को दिन में करीब दो बजे खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालूशासन के गायघाट के खेत में लड़ाकू विमान के दो फ्यूल टैंक के गिरने से सनसनी फैल गई। पहले तो अफवाह उड़ी कि विमान गिर गया है, लेकिन बाद में पता चला कि फ्यूल टैंक है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों टैंक को सुरक्षित करके इसकी सूचना गोरखपुर में एयरफोर्स के अधिकारियों को दी। शाम करीब छह बजे एयरफोर्स की टीम टैंक को लेकर गोरखपुर चली गई।

बालूशासन के अनिल राय के खेत में पानी चल रहा था तभी आसमान से दो भारी वस्तु गिरी। पानी चला रहा झीनक शोर मचाते हुए भागा। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके की तरफ दौड़े। पहले तो अफवाह उड़ी कि विमान गिरा है, लेकिन बाद में पता चला कि लड़ाकू विमान का फ्यूल टैंक है।

सूचना मिलते ही एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी संतोष कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम को लगाकर दोनों टैंक को सुरक्षित किया। जांच के लिए डाग स्काएड की टीम भी बुलाया गई। एक टैंक धान के सूखे खेत में गिरा था और दूसरा टैंक जिस खेत में पानी चल रहा था उसमें गिरा था। 

घटना की जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंंच गए।

एसपी ने मामले की सूचना गोरखपुर स्थित एयरफोर्स के अधिकारियों को दी तो शाम करीब पांच बजे केतन जीके के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम मौके पर पहुंची। दोनों टैंक को अपने वाहन में रखवाया। उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि खेत में लड़ाकू विमान का फ्यूल टैंक गिरा था, जिसे एयरफोर्स की टीम अपने साथ लेकर चली गई। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.