गौर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत
आपको बता दें बस्ती जिले के गौर थाना छेत्र के शिवगढ़ गांव के निकट मार्ग दुर्घटना में तीन मोटर साइकिल सवार युवकों की मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल में लगी हुई है। बता दें जिले के गौर थाना छेत्र के टिनीच-वाल्टरगंज मार्ग पर शिवगढ़ गांव के पास अज्ञात वाहन के साइड मारने से मोटर साइकिल सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गए जिससे पानी मे तड़प तड़प कर मौत हो गयी।टिनीच चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने बताया की मोटर साइकिल सवार तीनो युवक गोण्डा जिले के खोड़ारे थाना छेत्र के निवासी थे।मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।उन्होंने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई है परिजन भी मौके पर पहुंचने वाले हैं।