बाल विकास परियोजना द्वारा संभव अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

 बाल विकास परियोजना द्वारा संभव अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

बस्ती। जिले के कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत बाल विकास व पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के संरक्षण हेतु संभव अभियान के तहत जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। कप्तानगंज सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध की अगुवाई में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा संभव अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। संभव अभियान में गर्भवती व बच्चों के कुपोषण की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह सितंबर माह तक चलाया जाएगा।  अभियान के तहत सभी विकास खंडों व नगरीय विकास परियोजना में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां होंगी।

गर्भावस्था और शिशु के जन्म के प्रथम 6 माह तक पोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने हेतु एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन,संदर्भन, उपचार प्रबंधन व फॉलोअप किया जाएगा। सोमवार को कप्तानगंज में बड़ी संख्या में सुपरवाइजर निशा श्रीवास्तव की देखरेख में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.