अनियंत्रित DCM पलटी दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 9 रेफर, 3 की हालत गंभीर
यूपी,बस्ती। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कप्तानगंज के नजदीक खजुहा गांव के पास बस्ती से हरैया लेन पर सड़क पार कर रहे युवक को बचाने के चक्कर में मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठे करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें नव लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर के दरूआ जब्ती गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोग दाह संस्कार में अयोध्या के लिए जा रहे थे अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित खजुहा गांव के पास ही पहुंचे थे कि सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने के चक्कर में मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज इलाज के लिए पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 09 लोगो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बाकी सभी का इलाज चल रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान दरुआ जप्ती गांव निवासी संतकबीर नगर सुरेंद्र नाथ पुत्र चंद्रिका, रुदल पुत्र सुजई,सुदर्शन पुत्र घुरहू,महेंद्र पुत्र रामनाथ, दीनानाथ पुत्र राम कुंज,राजू पुत्र परशुराम, विजय पुत्र जनकू,महेंद्र पुत्र रामनाथ, राम नयन पुत्र भगवती, धर्मेंद्र पुत्र रामनिवास,राहुल प्रताप पुत्र विजय सिंह,रामप्रसाद पुत्र राम कुंज,सिकंदर पुत्र राज गिरी,मुन्नू पुत्र काशी,रामकेश पुत्र शिवलाल, संतोष चौहान पुत्र रामचंद्र, आकाश चौहान पुत्र रामचंद्र, श्यामलाल पुत्र राम समुझ, दिलीप कुमार पुत्र पंचराम, मोहित पुत्र कैलाश,संदीप पुत्र राम मगन, राम नवल पुत्र विशुन,पंकज पुत्र धर्मराज, मोहन पुत्र राजकुमार, त्रिलोकी पुत्र संतराम, रामपति पुत्र रामकिशोर के रूप में हुई।
मेटाडोर में सवार सभी लोग सड़क हादसे में मृत बाल केस पुत्र विश्वनाथ के अंतिम संस्कार में अयोध्या जा रहे थे रविवार को दोपहर में फैजाबाद में सड़क पार करते समय दरूआ जप्ती निवासी बालकेश पुत्र विश्वनाथ की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
गांव के सभी लोग मेटाडोर के माध्यम से मृतक बालकेश के अंतिम संस्कार में अयोध्या जा रहे थे कि कप्तानगंज के खजुहा के पास यह सड़क हादसा हो गया जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।