बस्ती जिले के सभी तहसीलों में धारा 151 में जेल भेजने को लेकर सपाइयों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
बस्ती। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में गुरुवार को जिले के सभी 3 विधायकों के साथ लोहिया कांप्लेक्स से जुलूस निकालकर शास्त्री चौक होते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह को 13 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, समाजवादी पार्टी द्वारा दिए ज्ञापन में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने बिजली कटौती पर रोक लगाए जाने जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने और किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाए जाने संबंधित कुल 13 मांगों पर विचार करने के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंडल आयुक्त को सौंपा है ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जनपद के सभी तहसीलों पर धारा 151 के तहत जेल भेज दिया जा रहा है फिर आर्थिक लाभ लेकर जमानत दिया जाता है इसको बंद किया जाए ज्ञापन देने वालों में कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी रुदौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित तमाम जिले के समाजवादी पार्टी के नेता गण मौजूद रहे इस दौरान कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी ने बताया ने बताया

