बीएसए ने किया अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

बीएसए ने किया अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

परिषदीय विद्यालयों का हर स्तर पर हो रहा कायाकल्प- बीएसए


यूपी,बस्ती। जिले के हरैया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का उद्घाटन फीता काट कर किया। अतिरिक्त कक्षा-कक्ष उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला और सहयोगी शिक्षकों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।


 बीएसए ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में हमारे विद्यालय भवन सबसे सुंदर और आकर्षक बनाने की संकल्पना है अवस्थापना सुविधाओं में निरंतर सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षिणक सामग्री की उपलब्धता से विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां का शैक्षिक वातावरण प्रशंसनीय है। कहा कि प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में स्मार्ट क्लास, दिव्यांग शौचालय, डेस्क बेंच, पुस्तकालय आदि आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और पुराने भवन की मरम्मत भी कराई जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय चमरहिया निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय चमरहिया और भारती शुक्ला ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं का संतुलित विकास हो रहा है। आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख डॉ विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि प्राणायाम, योगासन की शिक्षा से बच्चों में सकारात्मक और सृजनात्मक राष्ट्र प्रथम की भावना का विकास होना प्रशंसनीय है। अतिथियों का स्वागत करते हुए भारती शुक्ला ने कहा कि छात्र छात्राओं को भारतीय खेल, संगीत, कला, संस्कृति, भाषा, स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति की शिक्षा देकर व्यक्तित्व निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है।

  इस अवसर पर रवीश कुमार मिश्र, विनोद कुमार, सुरभि पटेल, विनय गुप्ता, कौशिल्या, उर्मिला, महेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अध्यापक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.