पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों को किया गया जागरूक

पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों को किया गया जागरूक



शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक करेंगे धरना प्रदर्शन



यूपी, बस्ती। ज़िले के सल्टौआ ब्लॉक के ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को शिक्षकों की एक बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश यादव द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित पदोन्नति, शिक्षकों के स्थानांतरण ,प्रतिकर अवकाश, कैशलेश चिकित्सा,सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों को जागरूक किया और बताया कि  शिक्षकों ने कुछ दिन पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी मांगों के बारे में बताया था। इसी क्रम में दिनांक 5 सितंबर को सभी शिक्षक, शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में रत्नेश नारायण,रीना कन्नौजिया, रेहाना परवीन,गिरजेश सिंह,अविनाश दुबे,सविता पांडेय,कुमारी सोनी,विवेक सिंह,प्रद्युम्न द्विवेदी,अरुण शुक्ला, मोहम्मद असलम,बच्चा राम,गनपत प्रसाद,प्रताप नारायण चौधरी, राजदेव त्रिपाठी,,अशोक चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार,देवेंद्र यादव,मनीष, अर्जुन प्रसाद,गोविंद, अनुज कुमार, दिवाकर मिश्र बड़ी संख्या में शिक्षक व संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.