बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूली को लेकर चलाया अभियान,19 लोगों का कटा कनेक्शन, 50 हजार रुपये की हुई वसूली
बस्ती। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, वहीं इसी क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी हर्रैया गुलाबचंद के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दर्जनों विद्युत बकायेदारों की बिजली काटी। इस दौरान टीम ने सिकंदरपुर के सभी अमीनों के साथ बड़े पैमाने पर वसूली अभियान चलाते हुए मड़रिया,सलेमपुर पाण्डेय,गोपीनाथपुर शेवरा पट्टी गांव में कुल 19 बिजली कनेक्शन काटे गए तथा 50 हजार रुपये की वसूली भी की गई। वहीं उप जिलाधिकारी के इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से पूरे सिकंदरपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान को लेकर उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है जो अभी आगे भी अभी चलता रहेगा।

