आजमगढ़ की घटना को लेकर बस्ती जनपद के शिक्षकों में रोष, कल बंद रहेंगे जनपद के सभी विद्यालय

आजमगढ़ की घटना को लेकर बस्ती जनपद के शिक्षकों में रोष, कल बंद रहेंगे जनपद के सभी विद्यालय

बस्ती। आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद प्रिंसिपल एवं शिक्षक को बिना घटना की जांच किये जेल भेजे जाने के विरोध में बस्ती जनपद के सभी विद्यालय 8 अगस्त को बंद रहेंगे इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ग्रुप के अगुआ गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती जनपद के सैकड़ों प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालयों के शिक्षकों के साथ मीटिंग कर अपने विद्यालयों का कल 8 अगस्त को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय किया है श्री त्रिपाठी ने बताया कि बिना किसी जांच के इस प्रकार अगर प्रिंसिपल और टीचर को प्रशासन द्वारा जेल भेजा जाएगा तो हम सब को नौकरी करने में बहुत कठिनाई होगी ऐसे में सरकार को शिक्षकों और प्रधानाचार्य का भी पक्ष सुनकर ही कोई कार्यवाही करनी चाहिए  उन्होंने बताया कि जनपद के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे और शिक्षक अपने विद्यालयों पर प्रधानाचार्य के साथ काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराकर उत्तर प्रदेश शासन से आजमगढ़ में हुई छात्रा की मौत की न्यायिक जांच की जाए की मांग की ।

आज की इस बैठक में अमित भट्ट, रिजवान उस्मानी, प्रीता खंडेलवाल, गणेश राम, रूपेश त्रिपाठी, नूपुर त्रिपाठी, श्री अभिषेक, संजीव पाण्डे, मुकेश गुप्ता,बिंदुसार, रजत मिश्रा,अरुण श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, रोहित श्रीवास्तव, संजय पाण्डे, पप्पू सिंह, फादर सजी पॉल, एतेंद्र कश्यप, गुलाम हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधानाचार्य और अध्यापकों में सम्मिलित होकर एक स्वर में इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.