कलवारी थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव में पेड़ से लटकता मिला 35 वर्षीय युवक का शव, मचा हड़कंप
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगुरा में गांव के पश्चिम सिवान के तलरिया बाग में आम के पेड़ पर साड़ी के सहारे लटकता मिला पैंतीस वर्षीय युवक का शव सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष कलवारी ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें बृहस्पतिवार को कल स्थानीय थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव निवासी पैंतीस वर्षीय दिलीप कुमार गौतम ने गांव के पश्चिम सिवान के तलरिया बाग में आम के पेड़ में साड़ी के फंदे के सहारे शव लटकता मिला सूचना पर पहुंचे कलवारी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शव को पेड़ से उतरवाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बच्चे भी थे बड़ा बेटा प्रिंस बारह वर्ष का है जो कक्षा छः का छात्र है दूसरा बेटा प्रेम कुमार जो कक्षा दो में पढ़ता है दोनो के सर से पिता का साया उठ गया ।
