वशिष्ठ आश्रम तक जाने के लिए गोटवा से बढ़नी तक बनेगा 4 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग
बस्ती। जिले के गोटवा बाजार के निकट स्थित बढ़नी गांव में गुरु वशिष्ठ आश्रम बनने से विकास के दरवाजे अब धीरे धीरे खुलने लगे हैं। गोटवा से बढ़नी गांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राज मार्ग मंत्री के सलाहकार बाला साहब ठेंग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के गोटवा बाजार से बढ़नी गांव तक चार किलोमीटर के विस्तार के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं। पत्र जारी होने के बाद बढ़नी गांव के लोग काफी खुश हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शालिक राम त्रिपाठी, संतोष मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद कहा है।


