स्थानांतरण के बाद भी सी.टी.ओ. का चार्ज नही छोड़ रहे स्थानांतरित संयुक्त निदेशक

 स्थानांतरण के बाद भी सी.टी.ओ. का चार्ज नही छोड़ रहे स्थानांतरित संयुक्त निदेशक

बस्ती। जिले में संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन के पद पर तैनात रहे आत्म प्रकाश बाजपेई का स्थानांतरण 30 जून को दूसरे मंडल के लिए हो गया था, उनके स्थान पर बस्ती जिले में संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन के पद पर अपर्णा सिंह चार्ज ले चुकी है। तत्कालीन संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश बाजपेई को बस्ती में तैनाती के दौरान बस्ती सीटीओ का चार्ज भी मिला था वहीं बस्ती जिले से स्थानांतरण के बाद भी आत्म प्रकाश बाजपेई सीटीओ का चार्ज नहीं छोड़ रहे हैं, जबकि वह बस्ती से रिलीव भी हो चुके हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आत्म प्रकाश बाजपेई जब भी बस्ती आते हैं तो विभिन्न विभागों के बिल पारण व अन्य फाइलों पर अनाधिकृत रूप से आपत्तियां लगा देते हैं। उनके द्वारा सीटीओ का चार्ज ना छोड़े जाने से अन्य विभागों में भी तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है, वहीं  14 जुलाई को शासन ने बस्ती जनपद में संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन के पद पर अपर्णा सिंह की तैनाती की है उन्होंने यहां पर चार्ज भी ले लिया है लेकिन सीटीओ का चार्ज अभी तक आत्म प्रकाश बाजपेई के पास ही है।चर्चा यहां तक है कि जब बस्ती मंडल में उनकी तैनाती अब नहीं है तो आखिर किस लालच में वह यहां का चार्ज लिए हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.