लखनऊ से गोरखपुर के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के इन आधा दर्जन roots पर दौड़ेंगी वंदे भारत ट्रेन

लखनऊ से गोरखपुर के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के इन आधा दर्जन roots पर दौड़ेंगी वंदे भारत ट्रेन

डेस्क(यूपी)। लखनऊ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के आधा दर्जन रूटों पर भी सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन चलेगी। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-प्रयागराज, लखनऊ-गोरखपुर-पाटलिपुत्र, लखनऊ-दिल्ली, टनकपुर-देहरादून, काठगोदाम-आनंद विहार और गोरखपुर-कानपुर रूट का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही वंदे भारत को प्रयागराज तक चलाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। गोरखपुर से दिल्ली वंदे भारत को लेकर पहले ही प्रस्ताव तैयार हो गया था, लेकिन परिचालनिक दिक्कतों के चलते प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग पा रही। जानकारों का कहना है कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए गोरखपुर से दिल्ली के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।

आपको बता दें आने वाले दिनों में देशभर के प्रमुख रेलमार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें ही दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे बोर्ड ने तैयारी के अंतर्गत दो वित्तीय वर्ष में वंदे भारत के और तीन हजार दो सौ कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इन कोचों से वर्ष 2027 तक कम से कम आठ कोचों वाली चार सौ वंदे भारत ट्रेनें तैयार हो जाएंगी। यह सभी कोच इंटीग्रल कोच फैक्टी चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और माडर्न कोच फैक्ट्री राय बरेली में बनाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.