चेन चुराने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार,पहुंची जेल

 चेन चुराने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, पहुंची जेल



यूपी,बस्ती। जिले में महिलाओं के गले से चेन चुराने वाली तीन महिला चोर को सोनहा पुलिस ने पकड़ा है।मंगलवार को रुधौली थानाक्षेत्र के पचारी कला गांव निवासी गेना देवी अपने पति नंदलाल व पुत्र अशोक कुमार के साथ सोनहा थानाक्षेत्र के भानपुर बैंड़ा स्थित समय माता मंदिर पर दर्शन करने आई थीं। सुबह करीब 10 बजे मुख्य मंदिर के दाहिने तरफ पूजा करके अगरबत्ती जला रही थीं, कि अगल-बगल तीन महिलाएं घेरकर खड़ी हो गईं। इसी बीच गेना देवी के गले से किसी ने सोने की चेन चुरा लिया और भागने लगी। गेना देवी के शोर मचाने पर लोगों की मदद से महिलाओं को पकड़ लिया गया। सूचना पर मंदिर सुरक्षा में लगी पुलिस पहुंच गई। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक दयानंद यादव ने बताया कि महिला चोर रेसमा पत्नी दीपू, निवासी बेलपार, थाना कोतवाली सलेमपुर जनपद देवरिया, सुनीता निवासिनी लक्ष्मीपुर (कुरांव) थाना बड़हलगंज, गोरखपुर, अमृता पत्नी नारदराम निवासी बेलपार सलेमपुर जनपद देवरिया के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.