मेवात की घटना को लेकर बजरंग दल ने कम्पनी बाग चौराहे पर किया प्रदर्शन, फूंका आतकंवाद का पुतला
आपको बता दें मेवात की घटना को लेकर आज बजरंग दल ने देशव्यापी प्रदर्शन करते हुए कंपनी बाग चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका है ।बता दें श्रावण माह में प्रतिवर्ष प्रत्येक सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं।
विगत दिवस भी लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुआ था कि, उन पर उपद्रवियों ने चारों तरफ से हमला कर दिया था। इसी मामले को लेकर आज बजरंग दल ने पूरे देश में समस्त जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और यह मांग की कि मामले की जांच करा कर जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
प्रदर्शन के दौरान सत्य प्रकाश सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, अंकित शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, मुन्ना त्रिपाठी, मनीश सिंह, स्नेह पांडेय, महेश कुमार गुप्ता, हृदयेश पांडेय, राकेश पांडेय, आशुतोष शुक्ला, मनीष शर्मा, बागीश सिंह, गोपेश्वर बाबा, सुनील गुप्ता, सतीश सोनकर, संजय सोनकर, संजय गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



