उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ एवम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जी एस ए एस अकादमी हरैया योग प्रशिक्षक शिविर का हुआ शुभारंभ
बस्ती। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ एवम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को प्रातः जी एस ए एस अकादमी हरैया जनपद बस्ती में विद्यालय के प्रबंधक विनीत त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी द्वारा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा योग के महत्व एवं योग के सार्वभौमिक उपयोगिता के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया गया l उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा चलाए जा रहे त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में 40 छात्रों को 75 कार्य दिवस तक प्रतिदिन सैद्धांतिक एवम प्रायोगिक क्रिया द्वारा विधिवत योग का प्रशिक्षण, योग प्रशिक्षक परमानंद द्वारा दिया जाएगा । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों सहित अन्य योग के जिज्ञासु छात्र - छात्राएं उपस्थिति थे।


