उत्तर प्रदेश के रोडवेज बस में 35 में से 30 यात्री मिले बिना टिकट, बस चालक व कंडक्टर की गई नौकरी, सहायक यातायात निरीक्षक निलंबित
यूपी(डेस्क)। परिवहन निगम में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को नरौरा डिपो की रोडवेज बस में चेकिंग के दौरान 35 में से 30 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक-परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है। साथ ही सहायक यातायात निरीक्षक को निलंबित किया गया है। आपको बता दें नरौरा डिपो की बस संख्या यूपी 81 बीटी 0559 शनिवार शाम को अलीगढ़ से अनूपशहर के लिए रवाना हुई। एआरएम बुलंदशहर के निर्देशन में अनूपशहर के पहले प्रवर्तन दल गाजियाबाद ने बस को रुकवाकर चेक किया। बस में 35 यात्रियों में से 30 यात्री बिना टिकट सवार मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएम अलीगढ़ रीजन चालक अंशुल कुमार और परिचालक पुष्पेंद्र कुमार की संविदा समाप्त कर दी गई तथा सहायक यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह को निलंबित कर दिया।

