राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर में 5 सिंतबर को आयोजित होगा रोजगार मेला, गुजरात की प्रतिष्ठित कम्पनी इण्टरव्यू के माध्यम से करेगी चयन

राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर में 5 सिंतबर को आयोजित होगा रोजगार मेला, गुजरात की प्रतिष्ठित कम्पनी इण्टरव्यू के माध्यम से करेगी चयन 

बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 5 सितम्बर 2023  को पूर्वान्ह 11.00 बजे से राजकीय पालीटेक्निक छबिलहाखोर सदर बस्ती में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की याज़ाकी इंडिया लिमिटेड गुजरात की प्रतिष्ठित कम्पनी साक्षात्कार/कैम्पस भर्ती के माध्यम से चयन करने हेतु आ रही है।  

       उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों की शैक्षिक अर्हता मैकेनिकल ईजी., इलेक्ट्रॉनिक्स ईजी. एवं इलेक्ट्रिकल ईजी. डिप्लोमा के 2018 से 2023 तक के  सभी पालीटेक्निक पासआउट अभ्यर्थी  निर्धारित है। उम्र 18 वर्ष से ऊपर तक के पुरुष एवं महिला वर्ग दोनो अपेक्षित है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। पंजीकृत जाबसीकर sewayojan.up.nic.in    सेवायोजन पोर्टल  पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.