अनियंत्रित डंपर दीवाल तोड़कर मिठाई की दुकान में घुसी,5 घायल

अनियंत्रित डंपर दीवाल तोड़कर मिठाई की दुकान में घुसी, 5 घायल


(ज्ञानचन्द द्विवेदी)

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट स्थित गायघाट पूरब तिराहे पर कुदरहा की तरफ से आ रहा डंपर श्री श्याम स्वीट हाउस की दीवाल तोड़ तोड़कर घर में घुस गया जिसके चपेट में आने से एक महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। बाकी तीन लोगों को मामूली चोटें आई थीं जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। 



आपको बता दें सोमवार की शाम साढ़े सात बजे गायघाट पूरब चौराहे पर ठेले पर फल की दुकान लगाने वाले ज्ञानू, सूरज, नीरज और शंकर ठेला लेकर घर जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक धनघटा की तरफ से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गए। डंपर ठेला और ज्ञानू को चपेट में लेते हुए सड़क के किनारे दाहिनी तरफ स्थित श्री श्याम स्वीट हाउस की दीवाल तोड़कर दुकान के अंदर घुस गया। जिसमें दुकान के अन्दर दूकान की मालकिन गीता देवी और ज्ञानू सोनकर को गंभीर चोट आई वहीं सूरज, नीरज और शंकर को हल्की चोट आई। डंपर की चपेट में आने से महादेवा निवासी अंकित श्रीवास्तव की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई और अंकित बाल बाल बच गए। श्री श्याम स्वीट हाउस के घर के अंदर रखा मिठाई का काउंटर और कुछ अन्य जरूरी सामान दीवार गिरने से नुकसान हो गया। 

मौके पर पर पहुंचे थाना अध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां सूरज नीरज और शंकर का इलाज कर घर भेज दिया गया। वहीं गीता देवी और ज्ञानू सोनकर की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.