विहिप जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की बैठक मखौडाधाम पर सम्पन्न

विहिप जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की बैठक मखौडाधाम पर सम्पन्न


(आनंदधर द्विवेदी)

बस्ती। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की बैठक मखौडाधाम पर आहूत की गयी है, जिसकी अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष एवं गारेक्षप्रांत मठ मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख दिनेश मिश्र ने किया। अध्यक्षता करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल सनातन हिन्दू समाज को लेकर विधर्मियों के द्वारा रचे जा रहे हर प्रकार के कुचकों का सामना करने के लिए कटिबद्ध है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री विनय जी संगठन की मजबूती पर जोर किया। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने कहा हिन्दू समाज के सब लोग जाग नही रहे । हमारे विरूद्ध तमाम षडयंत्र रचे जा रहे है लब जिहाद, धर्मातरण जैसे कृत्य कर सनातन संस्कृति पर अघात हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में तेरह लाख से अधिक लडकियां लव जेहाद का शिकार हुई है। इन्हीं सब विषयों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद मख क्षेत्र मखौडा में आगामी 30 सितम्बर से पूरे क्षेत्र में शौर्य यात्रा निकालेगी। जो यात्रा मखौडा से शुरू होकर छावनी, हरैया, कप्तानगंज, बस्ती होते हुए बासी, सिद्धार्थनगर से लालगंज, आजमगढ पहुचेगी। उन्होंने आहवान किया कि सनातनियों जागो और इस योत्रा को सफल बनाओ। बैठक का संचालन गोरक्ष प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह ने किया जबकि आचार्य पद्धति सर्वेष श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अजय कनौजिया, स्वामी लवकुश महाराज, जिला यात्रा प्रमुख रामबहादुर ओझा, जिला सह गारेक्ष प्रमुख बिजय शर्मा, बजरंग दल, सहसंयोजक अतुल शर्मा, बजरंग दल प्रमुख लवकुश शर्मा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज जी, कैलाश जी, सत्यनारायण जी. रामनरायन मिश्र आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.