मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
(ज्ञानचंद द्विवेदी)
बहादुरपुर। रविवार को बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ऐलिया मरही माता के मंदिर परिसर में मेरा माटी मेरा देश के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रामतौल पांडेय ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वरनाथ त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व स्वामी प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि कर किया ।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के आदरणीय प्रधान मंत्री जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना जिन्होंने इसे बचाने के लिए अपनी आहुति दे दी। पार्टी कार्यकर्ता टोली बनाकर हाथ में तिरंगा लिए हर एक गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्र करेंगे जो एकत्र करके दिल्ली जायेगा वही मेरा माटी मेरा देश के तहत स्थापित किया जाएगा ।
जहा पर संकटा सिंह, विजय शंकर अग्रहरि, रमेश पांडेय, चंद्रमौल मिश्रा अरुण मिश्रा, पंकज अग्रहरि, संतोष सिंह, ओमप्रकाश, जोखूराम गुप्ता, पुष्पेंद्रमणि पांडेय, शिवमूरत ओझा, उमाशंकर ओझा, सुरेश सिंह, अखिलेश सिंह, विजय श्याम पांडेय, राकेश मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार पांडेय व अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे ।