यूपी बोर्ड परीक्षा में मां गायत्री इन्टर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम



यूपी बोर्ड परीक्षा में मां गायत्री इन्टर कॉलेज के छात्रों ने लहराया परचम



जिले के मेरिट लिस्ट में हाई स्कूल की प्रतिष्ठा,कु0 नेहा व इंटर की रीमा ने दर्ज कराया नाम




यूपी,बस्ती। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम निकलते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी विद्यालय के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

बस्ती जिले के कप्तानगंज में स्थित मां गायत्री इंटर कॉलेज के होनहारों ने जिले की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 अरविंद कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि जिले के मेरिट लिस्ट में हाई स्कूल की प्रतिष्ठा,कु0 नेहा व इंटर की रीमा ने अपना स्थान बनाकर विद्यालय का नाम ऊंचा किया है।

उन्होंने कहा हाई स्कूल की छात्रा प्रतिष्ठा चौधरी ने 95.9 प्रतिशत,नेहा यादव 94.7,शिवानी उपाध्याय 93.4,सविता वर्मा 92.83 एवं कुमारी पावनी मिश्रा 92.4 व इंटरमीडिएट की छात्रा रीमा यादव 94 प्रतिशत, खुशबू यादव 93.2, गौरी त्रिपाठी 90.8,अंशिका ओझा 89.4 एवं गायत्री ने 89.2% अंक पाकर विद्यालय का सहित अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया है।



उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं एवं आज आए हुए परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के सभी होनहारों ने जिस हौसले के साथ परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट अंक से सफलता प्राप्त की है। इससे उनके भविष्य में कठिन से कठिन मार्ग आसानी से प्रशस्त होगा और सभी छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा देते हुए अच्छा योगदान देंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.