बस्ती में नुक्कड़ सभा के जरिए वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी

बस्ती में नुक्कड़ सभा के जरिए वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी

(आनंदधर द्विवेदी)

बस्ती। लोकसभा सभा चुनाव को लेकर तापमान बढ़ने लगा है। सभी पार्टियों ने मतदाताओ के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी शक्ति केन्द्र स्तरीय पथ सभाओ (नुक्कड़ सभा) के माध्यम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही।  


इसी क्रम में कप्तानगंज विधानसभा के गौर मंडल के अंतर्गत कछिया ग्राम सभा में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर भाजपा की नीतियां व घोषणा पत्र के बारे में लोगों को बताया गया। भाजपा नेता विपिन त्रिपाठी ने लोगों से आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांगा, साथ ही ग्राम सभा में डोर टू डोर जाकर भाजपा के पक्ष में सहयोग हेतु आग्रह किया। विपिन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन लाभान्वित होकर तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पुनः भाजपा सरकार बनाने हेतु उत्साहित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.