सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार के मेधावियों ने लहराया परचम

सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार के मेधावियों ने लहराया परचम

(आनंदधर द्विवेदी)

 बस्ती। सूर्या पब्लिक कॉन्वेंट इंटर कॉलेज के मेधावियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए विद्यालय के नाम को जिले में प्रदेश में रोशन किया है। हाई स्कूल और इंटर में लगभग शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित करके विद्यालय के मान को बढ़ाया है।हाई स्कूल टापर 92 प्रतिशत अंशुमान उपाध्याय आई ए एस अधिकारी बन के देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं वहीं पर द्वितीय स्थान के टॉपर अमन वर्मा आई पी एस अधिकारी बनकर देश वा समाज में एक नया बदलाव लाना चाहते हैं, इसी प्रकार बालिका वर्ग की टापर  मुस्कान जायसवाल चिकित्सा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहती हैं ,इसी तरह इंटर टॉपर शोभित गौतम इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नया करियर बना चाहते हैं , इसी प्रकार बालिका वर्ग में टॉपर प्रियांशी उपाध्याय एक प्रसिद्ध चिकित्सक बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहती हैं। सम्मान समारोह की अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक व प्रधानाचार्य श्रीमती श्याम लता  उपाध्याय ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवलभविष्य की मंगल कामना किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण व विद्यार्थियों ने सभी सफल विद्यार्थियों का फूलमालाओं और पुष्प की वर्षा करके स्वागत और अभिनंदन किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.