कार और बाइक की सामने से भिड़ंत में बाइक पर सवार दो लोग घायल

कार और बाइक की सामने से भिड़ंत में बाइक पर सवार दो लोग घायल

(आनन्द धर द्विवेदी)

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के ऐतिहसिक रामजानकी मार्ग पर के धानौवा मानौवा चौराहे पर कार और मोटर साइकिल की  सामने से टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए जिसमे एक की हालत गंभीर है। जिनको स्थानीय लोगो की मदद से स्वास्थ केन्द्र बनहरा पहुंचवाया जहां स्थित गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला हास्पिटल बस्ती रेफर कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया 

शनिवार को लगभग चार बजे गोसाईजोत गांव पोस्ट नगर बाजार निवासी पचास वर्षीय राम लखन अपने बाइक से लीलावती के साथ कुदरहा गए थे वापस घर लौट ही रहे थे कि अभी धनौवा मनौवा चौराहे पर पहुंचे ही थे कि कलवारी के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके मोटर साइकिल में सामने से जोरदार ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग  सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बनहरा पहुंचाया वहीं सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फ़ैज़ वारिस ने बताया कि राम लखन की स्थिति नाजुक थी जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला हास्पिटल बस्ती रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.