कलवारी थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत, एक अन्य घायल
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर छरदही पेट्रोल पंप के सामने एक अनियंत्रित बाइक सवार पैदल जा रहे व्यक्ति से टक गया।दोनों को गंभीर चोटे आई, मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल का इलाज जारी है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बड़वारे गांव निवासी हीरालाल चौधरी पुत्र मधुबन चौधरी उम्र 41 वर्ष अपनी पल्सर बाइक यूपी 51बीएल 79 31 से रविवार की शाम 6:00 बजे कलवारी की तरफ से कुदरहा की तरफ जा रहे थे। की अभी छरदही पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पैदल कुदरहा की तरफ जा रहे तेरसू पुत्र घिसावन उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी बारीघाट थाना लालगंज से टकराकर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनहरा पहुंचवाया जहां डॉक्टरों ने हीरालाल को मृतक घोषित कर दिया। वहीं तेरसू का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया की जानकारी मिलते ही कलवारी पुलिस मौके पर पहुंची दुर्घटनाग्रस्त बाईक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।