मामूली विवाद में ठेले वाले का काट दिया गला, मचा हड़कंप

मामूली विवाद में ठेले वाले का काट दिया गला, मचा हड़कंप 

आपको बता दें बस्ती में मामूली विवाद में एक चाट का ठेला लगाने वाले युवक का गला रेत दिया गया। युवक अपने ठेले को बढ़ाकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसके मोहल्ले का एक युवक शराब के नशे में मिला। युवक दुकानदार से पैसे मांगने लगा। युवक ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने पहले सिर पर ईंट मारा, उसके बाद कहीं से चाकू लाकर युवक की गर्दन रेत दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो जाता है। जब आसपास के लोगों दुकानदार को खून से लथपथ सड़क पर गिरा देखा तो तो पुलिस को जानकारी दी। वहीं दुकानदार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। ये मामला बस्ती की कोतवाली थाना क्षेत्र के विशुन पुरवा वार्ड नं-9 का है। पीड़ित दुकानदार का नाम सन्नी है। वहीं आरोपी का नाम मोनू है। आरोपी मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है, आरोपी से हम लोग पूछताछ कर रहे हैं। दोनों युवक एक दूसरे के जानने वाले हैं। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.