बस्ती में ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी से आक्रोश, विरोध प्रदर्शन के बाद दो नेताओं पर मुकदमा दर्ज
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सोमवार को भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक प्रदर्शन के दौरान ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज को बाहरी बताते हुए डीएनए टेस्ट कराने जैसी बातें कहीं, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस बयान के बाद से जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा में ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक भूमिका रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
ब्राह्मण महासभा एवं हिंदू युवा वाहिनी के नेता विनय सिंह ने भी बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी नवीन दूबे की तहरीर पर भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके आरतियन एवं बहुजन नायक अमरजीत आर्या के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

