बांस बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति, सांसत में जान
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। नगर बाजार बिजली विभाग की लापरवाही से धुसुरिया में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लोगों को कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन तार जाने के लिए बांस बल्ली के सहारे केविल दौड़ा दिए इसका नतीजा है कि बांस बल्ली के सहारे लोगों के घरों तक तार दौड़े हुए हैं वर्षा के दिनों में करंट उतरने से खतरा बना रहता है विजय कुमार चौधरी का कहना है कि तीन वर्षो से यह समस्या बनी हुई है बहुत मर्तबा सीमेंट खम्भा लगवाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है तेज हवा चलते ही खम्भे टूट कर नीचे गिर जाती हैं और लोगों के घरों की बिजली गुल हो जाती है रामधनी गुप्ता का कहना है कि सरकार की मनसा है कि घर में बिजली पहुंचे लेकिन विभाग उसके इस मानसा पर पानी फेर रही है प्रोत्साहित कर सभी लोगों को बिजली कनेक्शन दे दिया गया सब लोग लगवाने और बार-बार तार बनवाने के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं आधी और वर्षा में लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है विभाग को सीमेंट का खम्भा लगाकर स्थाई समाधान करना चाहिए मौके पर विजय कुमार चौधरी सूरज कुमार संदीप कुमार रामधनी गुप्ता ,गोपाल ,मौजूद रहे।