खेलो इण्डिया सेन्टर के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एथलेटिक्स खिलाडियों को मिली खेल किट

 खेलो इण्डिया सेन्टर के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एथलेटिक्स खिलाडियों को मिली खेल किट


भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वाधान मे जनपद बस्ती मे संचालित खेलो इण्डिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर संचालित है इस प्रशिक्षण शिविर मे विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियो को एथलेटिक्स खेल की बारीकिया सिखाते हुए खिलाडियो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है प्रशिक्षित खिलाडी खेल संघो के समन्वय से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करते है खिलाडियो की प्रतिभागिता के व्यय का वहन खेल विभाग द्वारा वहन किया जाता है प्रतिभागी खिलाडियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से आच्छादित किया जाता है जिससे उन्हे अपने आगामी भविष्य के सृजन मे सहयोग प्राप्त होता है तथा वह प्रदेश एवं देश के लिये पदक विजेता सम्भाव्य खिलाडी बनते है प्रशिक्षण शिविर के श्रेष्ठ खिलाडियो को खेलकिट खेल उपकरण योजना के अनुसार प्रदान किये जाते है जिसका लाभ प्रशिक्षण शिविर के आदित्य कुमार, अनुभव तिवारी, अर्पित कुमार, आयुषमान शाहनी, जशवंत, ज्योति गुप्ता, काजल चौधरी, खुशी गुप्ता, महेक त्रिपाठी, महेश पाल, नेतिक गिरी, प्रमोद गिरी, प्रेरित कुमार, राहुल, राजवीर सिंह, रौनक कसौधन, संस्कार मिश्रा, सौरभ, सुजीतपुरी, ठाकूर सिंह, बैभव दूबे, विकास वर्मा, प्रशांत गिरी, मरियम खातून, सीम्ना कुरैशी, अमन चौधरी, सनावर खांन, बृजेश यादव, विरेन्द्र चौधरी, को जूता, रनिंग स्पाइक, ट्रेकशूट, रनिंग किट, मोजा, टी- शर्ट प्रदान किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राना दिनेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष उ0प्र0 हैण्डबाल संघ तथा विशिष्ठ अतिथि श्री संजीव ओझा मुख्य राजस्व अधिकारी थे। जिनके कर कमलो से खेल किट पा कर और अधिक उर्जा से अभ्यास करने की प्रेरणा प्राप्त की इस अवसर पर खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक श्री मजीत सिरताज सिंह, श्री प्रमोद कुमार जायसवाल उप क्रीडाधिकारी, श्री विकास सोनकर, सुश्री अस्मिता गुप्ता, श्री आशुतोष पाण्डेय, श्री पंकज सिंह सहायक अभियन्ता लो0नि0 खण्ड-1, श्री मंसूर खान सहायक अभियन्ता यू0पी0 आर0एन0एस0 प्रखण्ड-बस्ती, श्री मनोज सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बस्ती, श्री राकेश पाण्डेय जी आदि लोग उपस्थित रहे, क्रीडाधिकारी श्री संजय शर्मा ने सभी लोगो का अभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.