पार्टनरशिप में दुकान खोलने के नाम पर 08 लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप,चार के खिलाफ केस दर्ज

पार्टनरशिप में दुकान खोलने के नाम पर 08 लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप,चार के खिलाफ केस दर्ज



यूपी,बस्ती। जिले में कोतवाली पुलिस ने पार्टनरशिप में दुकान खोलने के नाम पर गोलमाल करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दुकान में हिस्सेदारी के नाम पर आठ लाख बीस हजार रुपये हड़पने का आरोप है। कोतवाल विजय कुमार दुबे ने बताया कि केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

कोतवाली के मिल्लतनगर बेलवाडाड़ी निवासी फरमान अहमद ने तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने मड़वानगर टोल प्लाजा के पास पार्टनरशिप में चाय की कैन्टीन विपक्षियों के साथ मिलकर खोली थी। आरोप है कि दुकान को बढ़ाने के लिए उन्होंने साढ़े छह लाख रुपया ऑनलाइन माध्यम से दिया था। 

साथ ही दो लाख रुपया नकद आरोपी दिशा बरनवाल को दिया था। दुकान बढ़ाने के लिए पहला एग्रीमेन्ट 10 अक्टूबर 2023 के दिया था। जबकि दूसरा एग्रीमेंट छह दिसंबर 2023 को हुआ था। आरोप है कि चार जून 2024 को विपक्षी पार्टनरों ने कुल आठ लाख बीस हजार रुपये हड़प लिया और धोखाधड़ी कर दुकान बंदकर भाग गए। 

कोतवाली पुलिस ने गाजीपुर जनपद के सैदपुर थानांतर्गत बरहपुर नन्दगंज निवासी बसंत बरनवाल, उनके बेटे चिराग बरनवाल, बेटी दिशा बरनवाल और पत्नी रितिका बरनवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.