ग्राम पंचायत पतिला के विकास कार्यों के स्थलीय भौतिक जांच की मांगः सौपा पत्र

 ग्राम पंचायत पतिला के विकास कार्यों के स्थलीय भौतिक जांच की मांगः सौपा पत्र

बस्ती। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने   जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी गौर को पत्र देकर गौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पतिला में कराये गये विकास कार्यो के उच्च स्तरीय जांच की मांग किया ।
पत्र में भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा है कि ग्राम पंचायत पतिला विकास खण्ड गौर  में मनरेगा खेत समतलीकरण, नाला खुदाई एवं सफाई ं चकरोड  की जांच हेतु  मुख्यमंत्री  को रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र भेजा गया था।  मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच अधिकारी द्वारा बिना शिकायतकर्ता को सूचना दिये ग्राम पतिला में जाकर फर्जी रिपोर्ट तैयार करके भेज दिया गया । इस सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र के साथ शपथ-पत्र ग्रामवासियों द्वारा दिया गया था।   यहाँ तक कि जिसके नाम से भूमि समतलीकरण का फर्जी तरीके से भुगतान कर लिये है उसके द्वारा भी प्रार्थना पत्र के साथ शपथ-पत्र दिया गया है। ऐसे में शिकायतकर्ता के मौजूदगी में जांच कराया जाना चाहिये।
पत्र में कहा गया है कि विद्याराम के चक से चरूईया सरहद तक चकरोड, जगदीश पुत्र सोमई, राकेश कुमार पुत्र रामभेज, झिनकान पुत्र भुडकुल के खेत के समतलीकरण। रामप्रताप के चक से रामतीरथ के चक तक, पारसनाथ के चक से कलिगडा सरहद तक, रामकुमार के चक से मिरवापुर सरहद तक, सुरेन्द्र के चक से नाला खुदाई एवं सफाई कार्य आदि का स्थलीय भौतिक सत्यापन कर नये सिरे से जांच कराया जाय। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.