पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबू जगजीवनराम

पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबू जगजीवनराम

बस्ती। जिला कांग्रेस कमेटी पर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवनराम को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के आवाह्न पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुये, बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने कहा बाबू जगजीवनराम का जीवन सादगी से भरा था। वे पद के लालची नही थे।

उन्होने गांधी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन तथा भारत छोड़ो आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे 1977 से 1979 तक भारत के प्रधानमंत्री और 1974 से 1977 तक दो बार रक्षामंत्री रहे। उन्ळोने श्रम, रेलवे और कृषि मंत्रालय भी सफलतापूर्व संभाला था। जगजीवनराम को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रवक्ता मो. रफीक खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजेश आर्या, शकुन्तला देवी, सुनील पाण्डेय, गंगाप्रसाद मिश्र, शैकत अली नन्हू, अशोक श्रीवास्तव, डा. वाहिद सिद्धीकी, सर्वेश शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.