भाजपा विधायक ने चयनित लेखपालों को सौप नियुक्ति पत्र
बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हरैया विधानसभा से भाजपा विधायक अजय सिंह ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।