एंटी करप्शन टीम नें खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम नें खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार



सीतापुर, यूपी। यूपी के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए एक खंड शिक्षा अधिकारी को बीआरसी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीईओ ने शिक्षक से 40 हजार रुपये की मांग किया था। बीआरसी कार्यालय पर रिश्वत के करीब 15 हजार रुपयों के साथ टीम ने रंगों हाथों बीईओ को गिरफ्तार कर अपने साथ लखनऊ ले गई है। टीम की छापेमारी के दौरान कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक टीम वहां लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चली गई। बीआरसी पर छापेमारी के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

बता दें पूरा मामला विकास खंड पहला का है। जहां पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह पिछले काफी समय से चर्चा में थे। प्राथमिक विद्यालय खालगांव के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की है। विद्यालय को मिलने वाले ग्रांट में खालगांव प्रधानाध्यापक से बीईओ नें 40 हजार रुपए कमीशन की मांग की थी। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक ने 25 हजार रुपए की रकम पहले ही खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी थी, लेकिन बाकी 15 हजार रुपए के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी दबाव बना रहे थे।

वहीं दबाव के चलते प्रधानाध्यापक ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा और खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत किया। बताया जाता है कि शेष बचे 15 हजार रुपये जब आज यानी बुधवार को प्रधानाध्यापक बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी को देने पहुंचे तभी टीम ने रंगे हाथों बीईओ को दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम रुपयों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिकायतकर्ता दोनों को अपने साथ लखनऊ लेकर गई है। बीईओ को रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.