पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा की बैठक संपन्न
यूपी,कप्तानगंज बस्ती। अटेवा कप्तानगंज ब्लॉक इकाई के तत्वाधान में ब्लाक संसाधन केन्द्र कप्तानगंज पर एनपीएस और निजीकरण देश के लिए घातक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार रखें।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि बाजार आधारित पेंशन स्वीकार नहीं है और इसमें कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।
जिला संरक्षक प्रमोद कुमार ओझा ने पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष की बात कही और मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने एनपीएस को धोखा बताया, ब्लॉक संयोजक राकेश कुमार मिश्रा ने ओपीएस के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र कुमार को अटेवा ब्लॉक महामंत्री मनोनीत किया गया।
बैठक में विजेंद्र वर्मा, बीपी आनंद, आन्या सिंह, प्रियंका, स्कंद कुमार मिश्रा, संजय मिश्रा, उमेश यादव, महेंद्र वर्मा, हरिश्चंद्र चौधरी, सुनील सिंह,अवनीश सिंह, सत्य प्रकाश,श्याम बिहारी, फूलचंद चौधरी, रजनीश यादव, अमित कुमार, पवन कुमार, राजेंद्र वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।